पूरे देश में तेज गर्मी के साथ हीट वेव (Heat wave) का कहर जारी है. दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार और मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में पारा 44 से 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग (Weather department) ने बताया है कि यह स्थिति अगले 4-5 दिनों तक बनी रह सकती है. वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि राजस्थान और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक, मध्यप्रदेश में अगले 3 दिनों तक लू का प्रकोप रहेगा. दिल्ली और उसके आसपास भी 3-4 दिनों में कोई राहत के आसार नहीं है.
वरिष्ठ आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा कि दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हीटवेव की स्थिति 13 से 14 मई तक बनी रह सकती है. एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 16 मई के आसपास आ रहा है, और उसके बाद दिल्ली में बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि आसानी चक्रवात पूर्व की दिशा में आगे बढ़ गया है, ऐसे में आंध्रप्रदेश और आसपास के इलाके में भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ओडिशा, पश्चिम बंगाल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल में 14 मई तक हल्की बारिश की उम्मीद
मौसम मौसम विभाग ने बताया है कि14 मई तक मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश होने और कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना है. मैदानी और निचले भागों में मौसम साफ रहेगा.
उत्तर प्रदेश में लू और उमस के बीच हुई बूंदाबांदी
तीखी धूप और नम हवाओं के कारण वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में उमस के कारण जनमानस परेशान रहा. दोपहर को तेज गर्मी और लू के कारण कई इलाकों में पारा चालीस के पार रिकॉर्ड किया गया. हालांकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की खबर है