केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने वाले हैं. इस मौके पर पार्टी देशभर में जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरे देश में बूथ स्तर तक 8 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए हैं.
सभी प्रदेशों में 3 सदस्यीय कमेटी के साथ-साथ ज़िले स्तर पर भी कमेटी बनाने के निर्देश दिए गये. बूथ स्तर तक मोदी सरकार और बीजेपी शासित राज्यों की उपलब्धियों को साहित्य के माध्यम से पहुंचाने का काम किया जाएगा. निर्देश में कहा गया है कि साहित्य की भाषा राज्यों की भाषा में होनी चाहिए. इस मौके पर केन्द्र सरकार द्वारा भी अपने स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिनमें पदाधिकारियों की भी सहभागिता रहेगी.
बता दें कि 26 मई 2014 को पीएम मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और उनके शपथ समारोह के साथ ही देश की बॉगडोर बीजेपी के गठबंधन वाली एनडीए सरकार के हाथ में चली गई थी. अब मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल को पूरा होने में सिर्फ 15 दिन का समय बचा है. इन 15 दिनों के दौरान केवल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण केन्द्रित कार्यक्रमों के आयोजन का ही निर्देश दिया गया है.
राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मिल कर काम करने के लिए कहा गया है. अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.
सभी सांसद, विधायक, नगर निगम, नगर पालिका अध्यक्ष, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, पार्षद, ज़िला पंचायत सदस्यों को मुख्य रूप से इन कार्यक्रमों में भाग लेने के निर्देश पार्टी की तरफ से दिए गए हैं. हर मोर्चे को सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है.
सरकार की मुख्य योजना और और उपलब्धियों को अधिक विस्तार देने के लिए सोशल मीडिया, मीडिया के साथ साथ होर्डिंग्स और विज्ञापन की योजना पर भी तेजी से काम करने को कहा गया है. सभी कार्यक्रमों की बीजेपी मुख्यालय पर मॉनिटरिंग करने के लिए अलग से एक टीम बनाई गई. इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों के फोटोज को पूरे विवरण के साथ नमों ऐप पर अपलोड करने के लिए कहा गया है.