Home राष्ट्रीय Gold Price : अक्षय तृतीय से पहले सोने में बड़ी गिरावट, आज...

Gold Price : अक्षय तृतीय से पहले सोने में बड़ी गिरावट, आज 626 रुपये सस्‍ता, अब कितना पहुंचा 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

29
0

ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में अक्षय तृतीया और शादियों के सीजन के बावजूद सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दिख रही है. आज के कारोबार में सोना 51 हजार के आसपास बिक रहा है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोमवार सुबह 24 कैरेट सोने का वायदा भाव 1.21 फीसदी गिरावट के साथ 51,128 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इस दौरान सोना कल के भाव से 626 रुपये सस्‍ता हुआ है. इससे पहले कारोबार की शुरुआत में सोने का वायदा भाव 51,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. सोने की कीमतों में पिछले कुछ सत्र से लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसका कारण अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरें बढ़ाने का संकेत है

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सोमवार सुबह MCX पर चांदी का वायदा भाव 911 रुपये गिरावट के साथ 62,645 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. चांदी कल के भाव से करीब 1.43 फीसदी सस्‍ती हुई है. आज के कारोबार में चांदी 62,685 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुली थी. चांदी की कीमतों पर भी ग्‍लोबल मार्केट का खास प्रभाव दिख रहा है.

ग्‍लोबल मार्केट में कहां पहुंची कीमत

अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरें बढ़ाने और डॉलर में आ रही मजबूती की वजह से ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतें में लगातार गिरावट आ रही है. आज के शुरुआती कारोबार में सोने का हा‍जिर भाव 1,886.25 डॉलर प्रति औंस के भाव पहुंच और इसकी कीमतों में 0.61 फीसदी गिरावट आई है. इसी तरह, चांदी के भाव में भी नरमी दिखी और यह 0.60 फीसदी फिसलकर 22.65 फीसदी प्रति औंस के भाव आ गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here