मेक्सिको, शुक्रवार को मेक्सिको के दक्षिणी समुद्री तट पर आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 तक पहुँचने की खबर है, मेक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा है कि दक्षिणी समुद्री तट पर यह सदी का सबसे तगड़ा झटका है। भूकंप से बुरी तरह प्रभावित टैबेस्को, वहाका और चियापस में बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी है। लोगों के कई जगहों पर मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राष्ट्रपति पेना नियेटो के मुताबिक भूकंप के कारण कम से कम 200 लोग घायल हो गए हैं। राष्ट्रीय इमर्जेंसी कमेटी के प्रमुख लुइस फ़िलीपे पुएन्टे ने ट्विटर पर कहा, ‘नेशनल इमर्जेंसी कमेटी सात सितंबर के भूकंप के कारण फिलहाल 58 लोगों की मौत की ख़बर दे रही है’। वहाका में भूकंप से सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर खुचिटान की मेयर ग्लोरिया सांचेज़ ने कहा, खुचिटान में स्थिति बहुत ख़राब है, इतिहास में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी। अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र पिजिजियापन शहर के दक्षिण-पश्चिम में 85 किलोमीटर दूर व ज़मीन से 70 किलोमीटर गहराई में था। मेक्सिको के अलावा गुआटेमाला, अल सल्वाडोर, कोस्टा रिका, निकारागुआ, पनामा और होंडुरास में सूनामी की चेतावनी जारी की गई थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया। मेक्सिको सिटी में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए जहां इमारतें कांपने लगीं और लोग भाग कर सड़कों पर आने लगे। भूकंप के झटके लगभग एक मिनट तक महसूस किए गए. भूकंप के बाद भी 4.9 से 5.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए, एक पर्यटक लुइस कार्लोस ब्रिकेनो ने रॉयटर्स को बताया कि उन्होंने पहले कभी धरती को इतना ज़्यादा हिलते हुए नहीं देखा।