रायपुर,(छ.ग.), छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा राज्य में पर्यटन की संभावनाओं को प्रचारित एवं प्रसारित करने के लिए 12 से 14 सितम्बर तक पर्यटन मंडल के दंडामी लक्जरी रिर्सोट चित्रकोट (जगदलपुर) में पर्यटन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के टूर ऑपरेटर्स ट्रेव्हल एजेंट पर्यटन उद्योग से जुड़ी संस्थाएं और व्यक्ति शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस टूरिज्म सम्मेलन में छत्तीसगढ़ पर्यटन के संबंध में विविध जानकारी दी जाएगी और सम्मिलित होने वाले ऑपरेर्टस और ट्रेवल एजेंट को विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी कराया जाएगा, इस पर्यटन सम्मेलन में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री संतोष बाफना, उपाध्यक्ष श्री केदारनाथ गुप्ता और प्रबंध संचालक श्री एम.टी. नंदी भी भाग लेंगे।