Home मध्यप्रदेश जन-भागीदारी से ही रचनात्मक कामों को मिलेगी सफलता: वित्त मंत्री श्री जयंत...

जन-भागीदारी से ही रचनात्मक कामों को मिलेगी सफलता: वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया

344
0

भोपाल(म.प्र.), वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि राज्य सरकार के विकास और रचनात्मक कामों को जन-भागीदारी और स्वेच्छिक संगठनों की मदद से ही सफल किया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने मिलकर कार्य करने का आग्रह किया। वित्त मंत्री श्री मलैया इंदौर में स्वेच्छिक संगठनों के जिला-स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, कार्यक्रम में विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया भी मौजूद थे। इंदौर के स्वच्छता कार्यक्रम की चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इंदौर को स्वच्छता के मामले में देश में नम्बर-1 स्थान दिलाने में जन-भागीदारी का महत्वपूर्ण योगदान है। जन-अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डे ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को जागरूक कर समाज से गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, सम्प्रदायवाद और आतंकवाद जैसी बुराइयों से छुटकारा दिलाया जा सकता है। कार्यक्रम में संकल्प से सिद्धि अभियान की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी गई। वित्त मंत्री श्री मलैया ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वर्ष 2022 तक नए भारत के निर्माण में सक्रिय सहयोग करने का संकल्प दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here