Home राष्ट्रीय PAN Card के लिए अप्लाई करने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार,...

PAN Card के लिए अप्लाई करने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार, नहीं होगी कई परेशानी

30
0

जब भी हम वित्तीय संबंधी काम करवाने जाते हैं तो हमसे सबसे पहले हमसे पैन कार्ड की मांग की जाती है. पैन कार्ड ऐसी दस्तावेज हैं जिसमें हमारे इनकम संबंधी पूरी दर्ज होती है. आधार कार्ड और पैन कार्ड की उपयोगिता बहुत ज्यादा आजकल बढ़ गई है. आधार कार्ड में हमारी निजी डिटेल्स जैसे हमारा नाम,एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ आदि जानकारी दर्ज होती है. यह हर जगह आईडी प्रूफ के रूप में यूज होता है. वहीं पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्ती जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है.

पैन कार्ड के जरिए आप इनकम टैक्स रिटर्न, जमीन खरीदने, ज्वेलरी खरीदना, स्टॉक मार्केट में निवेश करने जैसे जरूरी काम कर सकते हैं. खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है. इसके साथ ही बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए और 50 हजार से ज्यादा के वित्तीय लेन देन के लिए भी आपको इस कार्ड की आवश्यकता होती है. ऐसे में हर व्यक्ति को 18 साल की उम्र के बाद पैन कार्ड जरूर बनवा लेना चाहिए. इससे किसी तरह के वित्तीय लेन देन में आपको आसानी होगी. अगर आप भी पैन कार्ड के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं तो कार्ड बनवाने से पहले कुछ डॉक्यूमेंट को अपने पास जरूर रख लें. इससे कार्ड बनवाते वक्त आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं उन डॉक्यूमेंट और पैन कार्ड बनवाने के तरीके के बारे में-

पैन कार्ड बनवाने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
पैन कार्ड बनाने के लिए आपको एक आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ेगी. आईडी प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड की कॉपी, 10वीं की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आर्म्स लाइसेंस, केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा जारी किया हुआ PSU को आईडी प्रूफ के रूप में जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको दो पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता पड़ेगी. एड्रेस प्रूफ के लिए आप बिजली के बिल की कॉपी, पानी के बिल की कॉपी भी जमा कर सकते हैं.

पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका-

पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर क्लिक करें.
यहां आपको Get Your Pan Card का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
फिर आधार नंबर और बाकी डिटेल्स जैसे नाम, उम्र, एड्रेस भरें.
मांगे गए डिटेल्स के साथ आईडी प्रूफ की कॉपी भी अपलोड करें.
इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें.
आखिर में ईमेल आईडी फिल करें. फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको एक Enrollment नंबर मिलेगा
इस नंबर की मदद से बाद में आप पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
कुछ ही दिनों में पैन कार्ड बनकर अपने घर पर आ जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here