Home राष्ट्रीय पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए आपके शहर में कितने का मिल...

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए आपके शहर में कितने का मिल रहा एक लीटर पेट्रोल

25
0

सरकारी तेल कंपनियों ने आज रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. आज कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने 22 मार्च के बाद से अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि, आज रविवार को लगातार चौथे दिन तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया.

दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत अब भी 105.41 रुपये पर बनी हुई है, जबकि मुंबई में यह 120.51 रुपये भाव बिक रहा है. इससे पहले ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम 100 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर जाने के बाद तेल कंपनियों ने अपने घाटे की भरपाई के लिए कीमतों में ताबड़तोड़ वृद्धि की थी और 16 में से 14 दिन दाम बढ़ाए थे.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 85.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here