Home राष्ट्रीय Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के दाम क्या आज फिर बढ़े या लोगों...

Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के दाम क्या आज फिर बढ़े या लोगों को मिली राहत, जानें अपने शहर का हाल

17
0

पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम लोगों की कमर को पूरी तरह से तोड़ दिया है. लोगों का बढ़ती महंगाई के कारण जीना मुहाल हो गया है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण लोगों के घर का बजट भी हिल गया है. लोगों को अपनी टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर दोनों को चलाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही महंगे पेट्रोल और डीजल के कारण बाकी चीजों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पिछले 16 दिनों में पेट्रोल के दाम में कुल 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. तो चलिए जानते हैं कि क्या आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है यह आज लोगों को थोड़ी राहत मिली है.

आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
आज यानी 9 अप्रैल 2022 को लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर है. आज के दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है. 7 अप्रैल, 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन, पिछले 16 दिनों में कुल 10 रुपये के बढ़त देखी गई है.
शहर के हिसाब से जानें पेट्रोल-डीजल के रेट

दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
मुंबई-पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर, डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरू-पेट्रोल 111.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.79 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद-पेट्रोल 119.49 रुपये प्रति लीटर, डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता-पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर
इस तरह घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट-
आप घर बैठे ही अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दामों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप SMS की मदद से यह कर सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर आज के लेटेस्ट रेट जान सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here