Home राष्ट्रीय PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फटाफट फोन में सेव कर लें...

PNB ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, फटाफट फोन में सेव कर लें ये नंबर, वरना अटक जाएंगे ये काम…

27
0

पंजाब नेशनल बैंक में खाता रखने वाले ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट है तो अब से ग्राहकों को खास सुविधाएं मिलेंगी. बैंक ने बताया है कि ग्राहक बैंकिंग से जुड़े कुछ बेसिक काम घर बैठे यानी सिर्फ एक नंबर पर फोन करके ही कर सकते हैं. आप फटाफट इन जरूरी नंबरों को आज ही अपने फोन में सेव कर लें.

PNB ने किया ट्वीट
PNB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि अगर आप ग्रीन पिन कैसे जेनरेट करें या फिर अपने बैंक स्टेटमेंट को लेकर चिंतित हैं तो अब आप बिल्कुल भी परेशान न हो. अब आपको इन कामों के लिए सिर्फ दिए गए टोल फ्री नंबरों पर कॉल करना है और आपका काम मिनटों में घर बैठे ही हो जाएगा.

फोन में सेव करें ये नंबर
पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक टोल फ्री नंबर 1800-103-2222, 1800-180-2222 और 0120-249-0000 पर संपर्क कर सकते हैं. इन नंबरों पर कॉल करके आप बैंक से जुड़े 10 काम आसानी से घर से कर सकते हैं.

आइए आपको बताते हैं कि कौन से 10 काम कर सकते हैं-
बैलेंस और इंक्वॉयरी
आखिरी के 5 ट्रांजेक्शन
इश्यू और ब्लॉक डेबिट कार्ड
ग्रीन पिन जेनरेट करना और चेंज करना
कार्ड ट्रांजेक्शन को इनेबिल और डिसेबल करना
चेकबुक रिक्वेस्ट और स्टेटस को चेक करना
डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट अपडेट करें
ई-स्टेटमेंट के लिए रजिस्टर करें
चेक पेमेंट को रोकें
फ्रीज अकाउंट

बैंक ने आज से लागू किया नया नियम
आपको बता दें पंजाब नेशनल बैंक ने आज से पॉजिटिव पे सिस्टम प्रणाली को अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई भी ग्राहक बैंक ब्रांच या फिर डिजिटल चैनल के जरिए ₹10 लाख या फिर उससे ऊपर के चेक जारी करता है तो उनके लिए PPS कंफर्मेशन जरूरी होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here