जम्मू कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों ने रविवार रात को घुसपैठ की कोशिश की, जिसे अलर्ट पर मौजूद भारतीय जवानों ने नाकामयाब कर दिया. 3-4 अप्रैल की रात को हुई घुसपैठ की इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम करते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं. व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने कहा कि हथियारों के साथ एक आतंकवादी का शव भी बरामद किया गया है, इलाके में ऑपरेशन जारी है.
वहीं दूसरी ओर आज ही जम्मू-कश्मीर में कुछ ही घंटों के भीतर दो आतंकी हमले हुए हैं, जिसके चलते घाटी दहल गई है. पहला हमला श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा इलाके में हुआ, जहां आतंकियों ने सीआरपीएफ के दो जवानों को गोली मार दी. इन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से एक जवान की जान चली गई है. इलाके में आतंकियों की घेराबंदी के लिए सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान घायल भी हुए हैं.
इसके साथ ही एक अन्य हमला पुलवामा के लजुराह गांव में हुआ है. जहां आतंकियों ने दो गैर-कश्मीरियों पर गोलीबारी की. इस आतंकी हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. दोनों घायल नागरिकों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और हमला करने वाले आतंकियों की तलाश में जुटी है.