FD schemes : फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) निवेश का वह आम तरीका है जो एक एक तय मुनाफा देने की गारंटी भी देता है. यही कारण है कि लोगों के बीच सावधि योजनाएं काफी लोकप्रिय हैं.एफडी में निवेश 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक के लिए किया जा सकता है. फिक्स्ड डिपॉजिट वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी लोकप्रिय हैं क्योंकि उन्हें अन्य लोगों की तुलना में अतिरिक्त ब्याज मिलता है.
अभी हाल ही में कई बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. इनमें एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. इस महीने यानि मार्च के अंत तक प्रमुख बैंकों की दो विशेष FD योजनाएं समाप्त होने वाली हैं. अगर कोई सीनियर सीटिजन इन FD योजनाओं में निवेश करना चाहता है तो उसे 31 मार्च, 2022 से पहले ऐसा करना होगा. 31 मार्च से पहले विशेष FD का चयन करने से ज्यादा ब्याज मिलेगा.
22 मार्च से बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिनों से 45 दिनों तक की एफडी पर 3.3% ब्याज दे रहा है. 4.20% ब्याज 15 दिनों से 45 दिनों की एफडी पर दे रहा है. 181 दिनों से 270 दिनों पर 4.80% ब्याज मिलेगा. 271 दिनों और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम पर 4.9% ब्याज दर से ब्याज बैंक दे रहा है. 1 साल की एफडी पर ब्याज दर 5.50% होगी. 1 साल से अधिक 3 साल तक के समय के लिए एफडी पर 5.70%, 6% ब्याज 3 साल से 5 साल की एफडी पर दिया जा रहा है. 6.35% ब्याज 5 साल से 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिया जा रहा है.