Home राष्ट्रीय खुशखबरी: चार्ट बनने के बाद भी Ticket कैंसिल कराने पर मिलेगा रिफंड,...

खुशखबरी: चार्ट बनने के बाद भी Ticket कैंसिल कराने पर मिलेगा रिफंड, जानें Railways की नई सुविधा के बारे में

27
0

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं और चार्ट बनने के बाद किसी वजह से टिकट कैंसिल कराना पड़ता है तो अब आपको रिफंड मिल सकेगा. पहले चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड नहीं मिलता था. लेकिन, अब आप इसके लिए दावा कर सकते हैं.

रेलवे (Railways) ने एक ट्वीट में बताया कि अगर आपको आपात स्थिति में चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल कराना पड़े तो भी आप रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर एक वीडियो में बताया कि बिना यात्रा किए गए टिकटों पर रेलवे की ओर से रिफंड मिलता है. इसके लिए आपको टिकट डिपॉजिट रसीद (TDR) ऑनलाइन जमा करना पड़ता है.

ऐसे फाइल कर सकते हैं टीडीआर
-सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
-यहां आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें.
-My Account ऑप्शन में जाकर My transaction पर क्लिक करें.
-यहां आपको TDR फाइल का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
-इसके बाद आपके स्क्रीन पर बुक किए टिकट की जानकारी सामने आएगी. जानकारी सही होने पर पहले कॉलम में SELECT बटन पर क्लिक करें.
-जरूरत पड़ने पर GC/EFT डिटेल्स भरकर TDR फाइल करें.

ऐसे फाइल कर सकते हैं टीडीआर
-सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
-यहां आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें.
-My Account ऑप्शन में जाकर My transaction पर क्लिक करें.
-यहां आपको TDR फाइल का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
-इसके बाद आपके स्क्रीन पर बुक किए टिकट की जानकारी सामने आएगी. जानकारी सही होने पर पहले कॉलम में SELECT बटन पर क्लिक करें.
-जरूरत पड़ने पर GC/EFT डिटेल्स भरकर TDR फाइल करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here