आईओसीएल (IOCL) ने आज रविवार के लिए पेट्रोल डीजल के रेट (Petrol Diesel Price Today 20 march 2022) जारी कर दिए हैं. आज कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. आंकड़ों और दिनों पर नजर डाली जाए तो कई दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछली बार केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाया था.
फिलहाल दिल्ली में आज पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उत्पाद शुल्क कटौती से पहले देशभर में वाहन ईंधन के दाम सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे. ज्यादातर शहरों में पेट्रोल ने 100 रुपये आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं, डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया था. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम में इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव रहा है. क्रूड ऑयल की कीमतें 1.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 108 डॉलर प्रति बैरल हो चुकी है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद देश में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई है.
देश के महानगरों में आज का भाव
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर