Home राष्ट्रीय उत्तर भारत में भीषण गर्मी और बंगाल की खाड़ी में असनी तूफान...

उत्तर भारत में भीषण गर्मी और बंगाल की खाड़ी में असनी तूफान का साया, जानिए क्या है देश के मौसम का हाल

28
0

उत्तर-पश्चिम भारत भीषण गर्मी की चपेट में आ गया है. राजस्थान के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को छू लिया है जबकि राजधानी दिल्ली का तापमान भी 36 डिग्री तक पहुंच गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में लू चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. लेकिन अगले 24 घंटे में तापमान में गिरावट के संकेत व्यक्त किए गए हैं. उधर बंगाल की खाड़ी में असनी तूफान का साया बरकरार है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बढ़ता जा रहा है जिसके 22 मार्च को प्रबल होने की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. पश्चिमी हिमालयी राज्यों में भी तापमान बढ़ गया है लेकिन आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि पूर्वी हवाओं की वजह से आर्द्रता में वृद्धि के कारण लोगों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ा. शनिवार को हरियाणा में भी अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

राजस्थान, गुजरात, एमपी का मौसम
राजस्थान में गर्मी का हाल बहुत बुरा है. शनिवार को जैसलमेर, चुरू, बीकानेर, बाड़मेर और पिलानी सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान में आज भी गर्मी अपना असर दिखाएगा और कहीं-कहीं लू के थपेड़ें भी चलेंगे. वहीं 20 मार्च को पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ इलाकों में लू चलेंगी. हालांकि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण कल से लगभग पूरे भारत में गर्मी में कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. लेकिन अगले 3 दिनों तक विदर्भ के कुछ हिस्सों और अगले 4 दिनों तक पश्चिम मध्य प्रदेश में लू की आशंका व्यक्त की गई है.

गर्मी में आएगी कमी
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम, मध्य और दक्षिण भारत में अगले तीन दिनों तक तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट आएगी. देश के बाकी हिस्सों में तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. आईएमडी के मुताबिक आज से देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में कमी के संकेत हैं.

हिमालयी राज्यों मे बारिश, बर्फबारी
मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 20 मार्च को वेस्टर्न हिमालयन क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. इसके साथ ही कही-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी आशंका है. दूसरी ओर केरल, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, रॉयलसीमा में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है.

असनी तूफान की आशंका
आईएमडी ने कहा है कि मौजूदा निम्न दबाव का क्षेत्र (LPA) पूर्व-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है. इसके 21 मार्च को चक्रवातीय तूफान में बदलने की प्रबल आशंका है जो 22 मार्च को उत्तर और उत्तर पूर्व की दिशाओं की ओर बढ़ेगा. अगर यह चक्रवात तूफान का रूप ले लेता है तो इसका नाम असनी (Asani) होगा. नियमों के मुताबिक इस चक्रवातीय तूफान का असानी नाम श्रीलंका ने दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए मछुआरे को सलाह दी है कि अगले बुधवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और आस पास के इलाके और अगले गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में मछली मारने के लिए न जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here