Home राष्ट्रीय सेना का सामान ले जा रही मिलिट्री ट्रेन पटरी से उतरी, आर्मी...

सेना का सामान ले जा रही मिलिट्री ट्रेन पटरी से उतरी, आर्मी ने की पूरे इलाके की घेराबंदी

26
0

झारखंड के लातेहार (Latehar) जिला स्थित पूर्व मध्य रेलवे के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी जंक्शन (Tori Junction) के प्लेटफार्म नंबर पांच के लाइन नंबर आठ पर सेना की मालवाहक ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर (Military Train Derail) गई. मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे सेना की मालवाहक ट्रेन टोरी जंक्शन के पश्चिमी सिरे से जंक्शन के यार्ड में प्रवेश कर रही थी. सिग्नल के पास लाइन चेंज करने के दौरान टेक्निकल फाल्ट (Technical Fault) के कारण एक बोगी के पहिए पटरी से नीचे गिर गए. ट्रैक चेंज (Track Change) करने के दौरान ड्राइवर को काफी देर तक इस बात का आभास नहीं हुआ कि मिलिट्री ट्रेन का पहिया डिरेल (Derail) हो गया है.

करीब तीन सौ मीटर दूर घिसटने के दौरान पहिया का स्प्रिंग और अन्य कई पार्ट-पुर्जे क्षतिग्रस्त होने के बाद 186/1023 के समीप दो हिस्सों में बंट गए. सेना के मालवाहक ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चलने पर बरवाडीह से एआरटी की टीम टोरी जंक्शन पहुंची और व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रयास में जुटी हुई है

टोरी रेल प्रबंधन के मुताबिक मिलिट्री स्‍पेशल ट्रेन की गति काफी धीमी थी इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ. यदि ट्रेन स्पीड में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था. मिलिट्री ट्रेन के डिरेल होने के बाद दुर्घटनास्थल के आसपास के इलाके को सेना के जवानों ने पूरी तरह घेर लिया. राहत कार्य में जुटे रेलकर्मियों को छोड़कर उस इलाके में किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं दी गई थी. सेना के इस मालवाहक ट्रेन से टैैंक, गोला-बारुद, हथियार और बख्तरबंद गाड़ियां को लोड कर ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here