भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक देश के अधिकांश भागों में भीषण गर्मी का प्रकोप आ गया है. होली के दिन यानी शुक्रवार को देश के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है वहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों और दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी ने कुछ दिनों बाद 22 मार्च को चक्रवातीय तूफान आने का पूर्वानुमान लगाया है. फिलहाल दक्षिण बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है जिसके 21 मार्च तक प्रबल होने की संभावना है. 22 मार्च तक यह चक्रवातीय तूफान में बदल जाएगा. मौसम विभाग ने शनिवार से मंगलवार तक इन क्षेत्रों के समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है.
आईएमडी के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य, पश्चिम और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी.
राजस्थान गुजरात में चलेंगी लू
मौसम विभाग ने कहा है कि राजस्थान और गुजरात में आज भीषण गर्मी पड़ने वाली है. कुछ जगहों पर लू भी चलेंगी. इन दोनों राज्यों में तेज गर्मी के साथ-साथ कुछ इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा का अंदरूनी इलाका, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी आज तेज गर्मी पड़ेगी. आईएमडी के मुताबिक आज शाम तक पश्चमी राजस्थान में धूल भरी हवा चलने की संभावना ज्यादा है. यह धूल भरी हवाएं कल और परसो तक तेज हो जाएगी. 20 मार्च के बाद कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होगी जिससे धूल भरी हवाएं कमजोर पड़ जाएगी.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 18 से 20 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. इसके अलावा कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक हिमालयी राज्यों के अलावा केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कारिकल में अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 18 से 20 मार्च तक कर्नाटक के दक्षिण और तटीय इलाकों में हल्की बारिश होगी जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 20 और 21 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है.
22 मार्च को चक्रवतायी तूफान
मौसम विभाग ने कहा है कि निम्न दबाब का जो क्षेत्र बना है उसका 21 मार्च को चक्रवातीय तूफान में बदलने की प्रबल आशंका है जो 22 मार्च को उत्तर और उत्तर पूर्व की दिशाओं की ओर बढ़ेगा. अगर यह चक्रवात तूफान का रूप ले लेता है तो इसका नाम असनी (Asani) होगा. नियमों के मुताबिक इस चक्रवातीय तूफान का असनी नाम श्रीलंका ने दिया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए मछुआरे को सलाह दी है कि अगले बुधवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और आस पास के इलाके और अगले गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में मछली मारने के लिए न जाएं.