यूक्रेन और रूस (Ukraine-Russia War) के बीच युद्ध जारी है और हर दिन होने वाले हमलों से नागरिकों की मौत हो रही है. लविव में रूस की सेना (Russian Army) के हमले जारी हैं. इस बीच यहां पर रूस ने एक सैन्य अड्डे (Military Base) को निशाना बनाया है. इस मिलिट्री बेस पर हुए हवाई हमले (Air Strike) में 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 134 लोगों होने की सूचना है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने लविव के रीजनल गवर्नर के हवाले से इस बात की जानकारी दी है.
वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने भी ट्विटर पर इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि, रूस ने “लविव के पास शांति सेना और सुरक्षाबलों के अंतर्राष्ट्रीय केंद्र पर हमला किया. यहां विदेशी प्रशिक्षक काम करते . रूस के इन हमलों को रोकना जरूरी है. इसलिए नो फ्लाई जोन को घोषित किया जाए.
वहीं लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हवाई हमले के बाद करीब 19 एंबुलेंस सायरन की आवाज के साथ यारोविव फैसिलिटी की ओर बढ़ रही थी. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को 2 सप्ताह से भी अधिक समय हो गया है. रूसी सेना के हमले अब पश्चिम की ओर होने लगे हैं. लविव शहर पोलैंड के साथ यूक्रेन की बॉर्डर पर स्थित है.
रूसी सेना ने शनिवार को यूक्रेन के शहरों पर बमबारी की और दक्षिण में मारियुपोल को घेर लिया. राजधानी कीव के बाहरी इलाके में गोलाबारी की और हिंसा से भागने की कोशिश कर रहे लोगों के प्रयासों को नाकाम कर दिया.