Home राष्ट्रीय सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घटे दाम, जानें पूरे हफ्ते के...

सोना हुआ सस्ता, चांदी के भी घटे दाम, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

26
0

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है. वहीं चांदी भी सस्ती हुई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1133 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्द की गई है. जबकि चांदी के भाव में 867 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (7 से 11 मार्च) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 53,595 था, जो शुक्रवार तक घटकर 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70,580 से घटकर 69,713 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
07 मार्च, 2022- 53,595 रुपये प्रति 10 ग्राम
08 मार्च, 2022- 53,548 रुपये प्रति 10 ग्राम
09 मार्च, 2022- 53,541 रुपये प्रति 10 ग्राम
10 मार्च, 2022- 52,880 रुपये प्रति 10 ग्राम
11 मार्च, 2022- 52,462 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट
07 मार्च, 2022- 70,580 रुपये प्रति किलोग्राम
08 मार्च, 2022- 70,890 रुपये प्रति किलोग्राम
09 मार्च, 2022- 70,834 रुपये प्रति किलोग्राम
10 मार्च, 2022- 69,815 रुपये प्रति किलोग्राम
11 मार्च, 2022- 69,713 रुपये प्रति

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह में सोने का आयात बढ़कर 45 अरब डॉलर पर
आपको बता दें कि देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी) में 73 फीसदी बढ़कर 45.1 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. मांग ऊंची रहने की वजह से सोने का आयात बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 26.11 अरब डॉलर रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here