Home राष्ट्रीय Gold Loan : जानिए कहां मिल रहा सबसे सस्ता गोल्ड लोन, समझिए...

Gold Loan : जानिए कहां मिल रहा सबसे सस्ता गोल्ड लोन, समझिए नफा-नुकसान

57
0

आदमी के जीवन में आर्थिक संकट आता रहता है. सोना भारत में लगभग सभी मध्य वर्ग परिवारों में होता है. मुश्किल वक्त में गोल्ड लोन काफी मददगार होता है. गोल्ड लोन पर्सनल लोन के मुकाबले सस्ता भी होता है. तो अगर आप भी आने वाले दिनों में गोल्ड लोन लोने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि किन बैंकों में आपको सबसे सस्ता गोल्ड लोन मिल रहा है.

कैसे मिलता है गोल्ड लोन
किसी वित्तीय संस्था से पैसे उधार लेते समय आप पर्सनल लोन की जगह गोल्ड लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. गोल्ड लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो लोन लेने से पहले ब्याज दर की तुलना जरूर करें. वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि सरकारी बैंक से सस्ते ब्याज दर पर गोल्ड लोन लिया जा सकता है. वहीं, गैर-बैंकिंग कंपनियों से गोल्ड लोन लेना काफी महंगा होता है.

लोन अमाउंट कैसे तय होता है
बैंक आपके सोने की सुरक्षा तब तक करते हैं, जब तक आप अपने लोन का पूरा भुगतान नहीं कर देते. आप गिरवी रखे गए सोने के मूल्य का 75% तक फ़ंड लोन के तौर पर ले सकते हैं. हालांकि यह आपके गहनों की शुद्धता आदि के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है. आपके सोने का मूल्य जितना ज्यादा होगा, लोन अमाउंट भी उतना ही ज्यादा होगा. लोन के लिए अप्लाई करने से पहले सोने की मौजूदा कीमत की जांच कर लेनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here