Home राष्ट्रीय Russia-Ukraine War: PM मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे बात

Russia-Ukraine War: PM मोदी आज यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे बात

26
0

यूक्रेन जंग की आग (Russia-Ukraine War) में जल रहा है. रूसी के हमले 12 दिन से जारी हैं. इस बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra) आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडोमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से फोन पर बात करेंगे. भारत सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को इसकी जानकारी दी है. हालांकि, बातचीत के वक्त के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति पहले ही भारत से अपील कर चुके हैं कि भारत रूस से बात करे और हमले रोकने में मदद करे.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra) ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बात की थी. पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए पुतिन से चर्चा की. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की सेना पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से कहा कि यूक्रेनी सेना ने वहां मौजूद भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है और उन्हें मानव शील्ड के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं. इसके साथ यूक्रेन की सेना भारतीयों को रूसी क्षेत्र में जाने से रोक रही है.

भारत यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने में लगा हुआ है. इसके लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन गंगा’ की सफलता का श्रेय वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दिया है.

पीएम मोदी ने रविवार को सिम्बायसिस विश्वविद्यालय और उसके आरोग्य धाम की स्वर्ण जयंती समारोह के उद्घाटन समारोह में कहा, ‘‘हम ऑपरेशन गंगा के तहत युद्ध ग्रस्त क्षेत्र में फंसे हजारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहे हैं.”उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत के बढ़ते प्रभाव का असर है कि हम यूक्रेन के युद्ध ग्रस्त इलाकों से हजारों छात्रों को घर लाने में सफल रहे हैं.”

भारत सरकार द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, यूक्रेन में बढ़ते संकट के मद्देनजर, भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत युद्ध ग्रस्त देश में फंसे 13,700 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. यह अभियान पिछले सप्ताह शुरू हुआ था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here