लोबल फैक्टर और रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के दबाव में सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ी गिरावट दिखी. ट्रेडिंग शुरू होते ही बिकवाली ने जोर पकड़ लिया और सेंसेक्स 53 हजार से नीचे तो निफ्टी 16 हजार से नीचे जाकर खुला.
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 1,161 अंकों की कमजोरी के साथ 53,173 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी ने 377 अंकों के नुकसान के साथ 15,868 पर ट्रेडिंग शुरू की. निवेशकों की बिकवाली और मुनाफावसूली से सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 1,398 अंकों के नुकसान के साथ 52,935 पर पहुंच गया. निफ्टी भी 390 अंक टूटकर 15,850 पर कारोबार कर रहा था.
एशियाई बाजार भी नुकसान पर खुले
एशिया के सभी प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को ट्रेडिंग की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 2.06 फीसदी और जापान का निक्केई 2.90 फीसदी की बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा दक्षिण कोरिया का एक्सचेंज भी 1.80 फीसदी की गिरावट पर था. एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर भारत के एक्सचेंजों पर भी दिखेगा.