Home राष्ट्रीय नवाब मलिक को घर से लेकर गई ED, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन मामले...

नवाब मलिक को घर से लेकर गई ED, अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन मामले में पूछताछ जारी

25
0

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) से मुंबई स्थित प्रवर्थन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पूछताछ जारी है. ईडी ने मलिक को अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. बीते साल नवंबर में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आरोप लगाए थे कि मलिक ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जमीनें खरीदी हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया था की प्रॉपर्टी मुंबई धमाके में शामिल रहे आरोपियों की हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी की टीम बुधवार सुबह मलिक के आवास पर पहुंची थी और बाद में उन्हें अपने साथ ही दफ्तर ले गई. एजेंसी के अनुसार, इस दौरान राकंपा नेता के बेटे आमिर मलिक भी साथ में थे.

हाल ही में ईडी ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी तलाशी की थी. भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली गई थी. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के अंतर्गत की जा रही थी. सूत्रों ने बताया था कि एक नेता से जुड़े कुछ परिसरों पर भी छापा मारा गया था. उन्होंने कहा कि ईडी को प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही थी.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की अवैध प्रॉपर्टी, उसके भाई इब्राहिम कासकर जिसे कुछ दिनों गिरफ्तार किया गया था ,उसके सहित कई अन्य संदिग्ध आरोपियों से जुड़े कनेक्शन और कुछ ऐसे विवादित प्रॉपर्टी के बारे में पूछताछ की जा रही है, जिसे नवाब मालिक द्वारा खरीदने का आरोप है. सूत्रों का ये भी कहना है कि इब्राहिम कासकर की गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की गई है, तब उसने कई ऐसे राज ईडी के सामने खोले हैं जो बेहद गंभीर हैं. लिहाजा उसी मामले की गंभीरता को जांचने और खंगालने के लिए मालिक को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया था.

बुधवार सुबह करीब सात बजे ईडी के अधिकारी भी मुंबई स्थित दफ्तर में पहुंचकर पूछताछ की प्रक्रिया में जुट गए. ईडी के सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ समय पहले ईडी द्वारा मुंबई ,पुणे सहित कई लोकेशन पर छापेमारी की गई थी. उसी दौरान ईडी के तफ़्तीश करने वाली टीम को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, अवैध प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज, संदिग्ध बैंकिंग लेनदेन से जुड़े दस्तावेज प्राप्त हुए. लिहाजा इसी मामले की गंभीरता को देखते हुए पूछताछ के लिए बुधवार को तत्काल प्रभाव से बुलाया गया और उन तमाम मसलों पर विस्तार से पूछताछ की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here