Home राष्ट्रीय बायोलॉजिकल ई के कार्बेवैक्स टीके को DGCI ने दी मंजूरी, 12-18 साल...

बायोलॉजिकल ई के कार्बेवैक्स टीके को DGCI ने दी मंजूरी, 12-18 साल के बच्चों को दी जाएगी ये वैक्सीन

26
0

कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच एक और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. भारतीय औषधि महानियंत्रक (DGCI) ने बायोलॉजिकल ई की कोरोना वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. कॉर्बेक्स वैक्सीन का टीका 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों को दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, भारत का तीसरा घरेलू कोविड -19 वैक्सीन, कॉर्बेवैक्स दो खुराक में दिया जाएगा.

ओमिक्रॉन से देश में आई तीसरी लहर के बाद संक्रमण में गिरावट के बीच जैविक ई कोविड19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को अंतिम मंजूरी दे दी गई है. अभी तक देश में कोरोना महामारी के खिलाफ ज्यादातर कोवैक्सीन, कोविशील्ड, स्पुतनिक वी वैक्सीन का प्रयोग किया जा रहा है.

हैदराबाद की फार्मास्युटिकल कंपनी ने सोमवार को जानाकारी दी कि उसकी कोरोना वैक्सीन कॉर्बेवैक्स को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिल गई है जो कि देश की तीसरी घरेलू वैक्सीन है.

कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी मिलने से पहले टीकाकरण पर निगरानी के लिए बनी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा था कि कॉर्बेवैक्स पूरी तरह से सुरक्षित है और यह वैक्सीन दूसरी वेक्टर टीकों की तुलना में अच्छी एंटीबॉडी बनाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here