Home राष्ट्रीय IRCTC ने Tatkal App में किया बड़ा बदलाव, अब Confirm Rail Ticket...

IRCTC ने Tatkal App में किया बड़ा बदलाव, अब Confirm Rail Ticket मिलना हो जाएगा और आसान

25
0

तत्काल टिकट अब आप ऐसे बुक कर सकते हैं
बता दें कि तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से ही शुरू हो जाती है. एसी कोच कोच के लिए सुबह 10 बजे से और फिर स्लीपर या नॉन एसी कोच या क्लास के लिए 11 बजे से टिकट कटता है. तत्काल में टिकट मिलना आसान नहीं होता है. तत्काल में टिकट मिलने का मतलब होता है कि उस दिन बन जाना. देशभर में हजारों-लाखों लोग एक साथ तत्काल टिकट के लिए कोशिश करते हैं, लेकिन टिकट कुछ ही लोगों को मिल पाता है. इसलिए तत्काल में कन्फर्म टिकट हासिल करने के लिए टाइमिंग का अहम रोल होता है.

समय की बचत से आपको मिलेगा कन्फर्म टिकट
बता दें कि तत्काल के जरिये टिकट लेने में टाइमिंग का अहम रोल होता है. बहुत सारे यात्रियों को डिटेल्स डालने में ही समय लग जाता है. उसके बाद कैप्चा कोड डालने में समय लगता है. इसके कारण टिकट बुक करने में काफी समय लग जाता है और टिकट वेटिंग लिस्ट वाला मिलता है. इसी से बचने के लिए अब आईआरसीटीसी एक ऑप्शन देता है. इसी झंझट से बचने के लिए अब आईआरसीटीसी एप या वेबसाइट से यात्रियों की डिटेल सेव करने का विकल्प देता है. आप डिटेल्स पहले से भर कर सेव कर लें और बुकिंग के वक्त आपका समय बच जाएगा, जिससे तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा. टिकट बुक करते समय सिर्फ add existing पर क्लिक करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here