Home राष्ट्रीय यूक्रेन को जंग से बचाने की आखिरी कोशिश, पुतिन से मिलने को...

यूक्रेन को जंग से बचाने की आखिरी कोशिश, पुतिन से मिलने को तैयार हुए बाइडन

26
0

यूक्रेन (Ukraine Crisis) पर रूसी (Russia-Ukraine Attack) हमले का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इसे रोकने के लिए अमेरिका (USA) की ओर से अंतिम प्रयास शुरू हो गया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करके कहा है कि अगर रूस हमला नहीं करता है, तो जो बाइडन (Joe Biden) सैद्धांत‍िक रूप से रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ मुलाकात के लिए तैयार हैं। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के संकेत दिए थे.
व्हाइट हाउस ने कहा क‍ि अमेरिका कूटनीति के लिए हमेशा तैयार है. उसने यह भी कहा कि अगर रूस हमला करता है तो अमेरिका कड़े प्रतिबंध लगाएगा. वर्तमान समय में रूस लगातार यूक्रेन पर बहुत जल्‍द हमले की तैयारी कर रहा है. इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडन युद्ध को टालने के लिए अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ किसी भी स्थान और समय में किसी भी प्रारूप में बातचीत करने के लिए तैयार हैं.

हम मानते हैं कि राष्ट्रपति पुतिन ने निर्णय ले लिया है: ब्लिंकन
रूस की ओर से कथित तौर पर यूक्रेन पर हमला करने की योजना बनाने की आंशका के मद्देनजर रूस और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बीच ब्लिंकन की यह टिप्पणी सामने आई है. हालांकि, रूस ने यूक्रेन पर हमले की योजना की बात से लगातार इनकार किया है.

ब्लिंकन ने ‘सीएनएन’ के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘जैसा कि हमने पहले ही कहा है कि हमले की ओर ले जाने वाली हर चीज होती प्रतीत हो रही है. हम मानते हैं कि राष्ट्रपति पुतिन ने निर्णय ले लिया है, हालांकि, जब तक टैंक वास्तव में आगे नहीं बढ़ते और विमान उड़ान नहीं भरते, तब तक हम हर अवसर का उपयोग करेंगे. हम हर मौके का इस्तेमाल करेंगे और यह देखेंगे कि क्या कूटनीति अभी भी राष्ट्रपति पुतिन को इस कदम को आगे बढ़ाने से रोक सकती है?’ ब्लिंकन ने कहा, ‘अगर युद्ध टाला जा सकता है तो राष्ट्रपति बाइडन किसी भी समय, किसी भी प्रारूप में राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत को तैयार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here