हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Stock Market) गिरावट के साथ बंद हुआ. दिन भर कारोबार में चले उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 59.04 अंक या 0.10 फीसदी टूटकर 57,832.97 के स्तर पर बंद हुआ. इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 33.90 अंक या 0.20 प्रतिशत फिसलकर 17,270.70 के स्तर पर बंद हुआ.
ONGC, Divis Labs, UltraTech Cement, Cipla और Shree Cements निफ्टी के टॉप लूजर रहें. वहीं Coal India, SBI Life Insurance, HDFC, Bajaj Auto और Larsen and Toubro टॉप गेनर रहे.
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर लाल निशान पर हुए क्लोज
लास्ट ट्रेंडिंग सेशन में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 शेयर लाल पर ट्रेड करते नजर आए. इनमें अल्ट्रा सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस, पावरग्रिड, भारती एयरटेल आदि में गिरावट रही. वहीं तेजी वाले शेयर की बात की जाए तो HDFC, LT, एक्सिस बैंक, SBIN, कोटक बैंक, डॉक्टर रेड्डी, HCL टेक, TCS, HDFC बैंक, सनफार्मा, टाटा स्टील, मारुति और हिंदुस्तान लीवर के शेयर तेजी के साथ बंद हुए.
आज बाजार की हुई थी धीमी शुरुआत
भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली हावी रही. कारोबार शुरू होते ही निवेशकों ने ताबड़तोड़ मुनाफावसूली शुरू कर दी. ओपनिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 403 अंक यानी 0.70 फीसदी गिरकर 57,488 के लेवल पर खुला. एनएसई का निफ्टी 68 अंक फिसलकर 17,236 के स्तर पर खुला था. हालांकि, बाद में थोड़ा सुधार आया और सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स 75 अंक और निफ्टी 19 अंकों के नुकसान पर ट्रेडिंग कर रहा था.