Home राष्ट्रीय निशाने पर दिल्ली, 1 महीने में दो बार मिले IED, अब UP,...

निशाने पर दिल्ली, 1 महीने में दो बार मिले IED, अब UP, पंजाब और कश्मीर में लिंक तलाश रही पुलिस

26
0

पिछले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की दो बड़ी बरामदगी देखी गई हैं. 16 फरवरी को सीमापुरी और उससे एक महीने पहले 14 जनवरी को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में फूल बाजार में- जिसे पुलिस के अनुसार, दिल्ली में विस्फोट के लिए लाया गया था.

सूत्रों के मुताबिक, विस्फोटक की ये रिकवरी सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में हुई अन्य रिकवरी से जुड़ी हुई है. सूत्रों ने पुष्टि की है कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या विस्फोटक की एक या एक से अधिक खेप को एक साथ लाया गया है और आतंकी हमलों के लिए अलग-अलग शहरों में ले जाया गया.

इधर, गाजीपुर मामले में अब भी पुलिस के हाथ खाली
दिल्ली पुलिस को अभी तक गाजीपुर मामले में कोई सफलता नहीं मिली है और आईईडी के परिवहन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नेटवर्क और मार्ग का पता लगाने के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की मदद ली जा रही है. वे जांच कर रहे हैं कि क्या बरामदगी का उत्तर प्रदेश से कोई संबंध है, क्योंकि दोनों बरामदियां यूपी की सीमा के करीब थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here