Home अंतरराष्ट्रीय  पुतिन की मौजूदगी में रूस करेगा मिसाइल ड्रिल, ताकत और तैयारी का...

 पुतिन की मौजूदगी में रूस करेगा मिसाइल ड्रिल, ताकत और तैयारी का प्रदर्शन करेगी सेना

26
0

यूक्रेन के साथ बढ़ रहे तनाव (Ukraine Crisis) के बीच रूस (Russia) ने राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की मौजूदगी में मिसाइल ड्रिल करना तय किया है. न्‍यूज एजेंसियों ने बताया है कि रूस मिसाइल ड्रिल कर अपनी ताकत और तैयारी का प्रदर्शन करने जा रहा है. इस ड्रिल को देखने के लिए व्लादिमीर पुतिन स्‍वयं उपस्थित होंगे. राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सैन्‍य अभ्‍यास और रणनीतिक ताकतों वाली बैलेस्टिक और क्रूज मिसाइल लॉन्‍च कार्यक्रम में शामिल होंगे.

न्‍यूज एजेंसियों ने रूसी रक्षा मंत्रालय द्वारा दिए गए एक बयान के हवाले से बताया है कि 19 फरवरी 2022 को रूस के सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर-इन-चीफ राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व में, रणनीतिक निरोध बलों का एक नियोजित अभ्यास आयोजित किया जाएगा, जिसके दौरान बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों को लॉन्च किया जाएगा.

इधर, बताया गया है कि रणनीतिक निरोध अभ्यास में रूस की एयरोस्पेस फोर्सेज और स्ट्रेटेजिक रॉकेट फोर्सेज भी सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे. रूस की थल सेना का साउदर्न डिस्ट्रिक्ट मिसाइल प्रक्षेपण में नौसेना के उत्तरी और काला सागर बेड़े में शामिल होगा. राज्य द्वारा संचालित TASS समाचार एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि इस युद्धाभ्यास की पहले से ही तैयारी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here