सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) ने गुड्स वाहनों (goods vehicles) की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया है. अब इन वाहनों में तय मानकों के जीपीएस (GPS) लगेंगे, जिनकी मदद से वाहनों पर नजर रखी जाएगी. तय मानकों वाला जीपीएस पहले के मुकाबले और आधुनिक होगा. यह दो सिम वाले मोबाइल जैसा काम करेगा, यानी देश के किसी भी शहर या मौसम में हमेशा जीपीएस कनेक्ट रहेगा. सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
सवारी ढोने वाले वाहनों और नेशनल परमिट वाले वाहनों में पहले से एआईएस 140 मानक वाला जीपीएस लगा है. लेकिन अभी ऐसे वाहनों में जीपीएस साधारण लगाया जा रहा है जो नेशनल परमिट के दायरे में नहीं आते हैं या फिर खरनाक चीज यानी केमिकल या आक्सीजन ढोते हैं. कंपनियों को ऐसे वाहनों पर नजर रखने में परेशानी हो रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय ने जीपीएस के मानक तय कर दिए हैं. इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर लोगों से सुझाव मांगे गए हैं. तय मानक के अनुसार जीपीएस न लगाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में बस एंड कार ऑपरेटर्स कंफेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएमवीआर) के चेयरमैन गुरुमीत सिंह तनेजा बताते हैं कि मंत्रालय के फैसले से लाभ होगा. जिस मानक के जीपीएस तय किए गए हैं, उनकी मदद से हमेशा वाहनों पर नजर रखी जा सकेगी. साथ में पेनिक बजट भी होगा, जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.