Home राष्ट्रीय चीनी सीमा पर ज्यादा जवान भेजने और 6 विशालकाय बोइंग AH-64E अपाचे...

चीनी सीमा पर ज्यादा जवान भेजने और 6 विशालकाय बोइंग AH-64E अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी।

400
0

नई-दिल्ली, चीफ़ ऑफ स्टॉफ कमेटी ने डोकलाम को लेकर चल रहे सीमा विवाद पर चीन की रणनीति पर नए सिरे से समीक्षा की है, मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें फैसला लिया गया है कि अरुणाचल प्रदेश के साथ लगती सीमा पर और ज्यादा जवान तैनात किए जाएंगे। इसमें थल, नौ के साथ वायुसेना के प्रमुख ने विवाद को गंभीरतापूर्वक लिया है, देश के समक्ष प्रस्तुत हो रहे बाहरी खतरों पर बैठक में विमर्श किया गया, उल्लेखनीय है कि डोकलाम में चीन व भारत की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं वहीं लद्दाख में मंगलवार को चीनी सैनिकों ने भारत में घुसपैठ की कोशिश की। भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों को पीछे धकेल दिया, लेकिन तीनों सेना प्रमुखों ने माना कि यह गंभीर मसला है। उन्होंने समीक्षा के बाद ही चीनी सीमा पर और ज्यादा जवान भेजने का फैसला किया। लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश को देखते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने वहां जाने का फैसला किया है। वह रविवार को लद्दाख रवाना होंगे और इस दौरान वरिष्ट अफसरों के साथ दौरा करके वहां हालात का जायजा लेंगे। साथ ही रक्षा मंत्रालय की सबसे ऊपरी निर्णायक संस्था डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने अमेरिका से छह विशालकाय बोइंग AH-64E अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी दे दी है, यह खरीद पूर्व के 22 हेलीकॉप्टर खरीद से अलग होगी, रक्षा मंत्रालय की सबसे ऊपरी निर्णायक संस्था डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने इस खरीद परियोजना को मंजूदी दी है, इस पर करीब 4168 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस सौदे के लिए भारतीय सेना ने मंत्रालय से अनुरोध किया था। सेना ने मंत्रालय से 11 अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए अनुरोध किया था लेकिन रक्षा मंत्रालय की वित्तीय समिति ने छह हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दी है। सितंबर 2015 में रक्षा मंत्रालय ने 2.2 अरब डॉलर की 22 अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप की खरीद योजना को मंजूरी दी थी। वायु सेना की योजना इस अटैकर हेलीकॉप्टर की तैनाती पाकिस्तान और चीन सीमा पर करने की है। इससे वायु सेना की ताकत में इजाफा होगा। भारत के वायु सेना के बेड़े में अपाचे की तैनाती से पाकिस्तान और चीन के मोर्चे पर भारत को सैन्य बढ़त मिलेगी। भारत इस एएच-64 ई अपाचे हेलीकॉप्टर के साथ अमेरिका से संबद्ध उपकरण, स्पेयर पार्ट्स, प्रशिक्षण एवं गोला-बारूद भी लेगा। भाजपा के पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा है कि भारत व चीन अपने मतभेदों को विवाद न बनने दें, बल्कि दोनों देशों को इस तरह का माहौल बनाना चाहिए, जिससे विकास के अवसर बन सकें, ब्रिक्स देशों की बैठक में उन्होंने कहा कि अस्ताना में पी.एम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी कहा था कि मतभेद विवादों में तब्दील नहीं होने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here