Home अंतरराष्ट्रीय स्पेन में दो आतंकी हमले, आई.एस.आई.एस ने ली जिम्मेदारी।

स्पेन में दो आतंकी हमले, आई.एस.आई.एस ने ली जिम्मेदारी।

323
0

बार्सिलोना/कैम्ब्रिल्स, स्पेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर बार्सिलोना एक के बाद एक दो आतंकी हमलों से दहल उठा, हमले में अब-तक13 लोगों की मौत होने की खबर है, साथ ही कुछ घंटो के बाद एक बार फिर से देश के दक्षिण में स्थित कैम्ब्रिल के कोस्टल शहर में फिर से आतंकी हमला हुआ है, इस हमले में 6 नागरिकों और एक पुलिसवाले के घायल होने की खबर है। दोनों ही हमलों की जिम्मेदारी आई.एस.आई.एस ने ले ली है।
स्पेन के बार्सिलोना की व्यस्त जगह पर एक ड्राइवर ने वाहन को भीड़ में घुसा दिया, बार्सिलोना में हुए आतंकी हमले में 13 लोगों को आतंकियों ने वैन से कुचलकर मार दिया वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार को शहर के रास रामब्लास इलाके में एक वैन ने भीड़भाड़ वाली सड़क पर लोगों को रौंद दिया। दूसरा हमला आज अल सुबह हुआ, जिसमें आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, यह फायरिंग कोस्टल शहर के एक टैक्सी रैंक के पास हुई, यह जगह बार्सिलोना से 70 मील दूर स्थित है। हमले का जवाब देते हुए पुलिस ने 4 आतंकियों को मार गिराया है वहीं खबर है कि इनमें से एक घायल आतंकी को हिरासत में लिया गया है। मीडिया में आई हमले की वीडियो फुटेज में नजर आ रहा है कि हमलावर आतंकी अपने शरीर पर विस्फोटक से भरे बेल्ट बांधे हुए थे। इन हमलों में अब तक किसी भारतीय के घायल होने की खबर नहीं है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि वो लगातार स्पेन में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क में हैं। साथ ही अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने आतंकी हमले के बाद स्पेन को मदद की पेशकश की है, उन्होंने कहा कि दुनिया भर के आतंकी यह जान लें कि उनसे निपटने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगी तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here