एक्सिस बैंक के ऐस क्रेडिट कार्ड (ACE Credit Card) के कैशबैक स्ट्रक्चर में बदलाव किया गया है. इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए रेंट पेमेंट (Rent Payment) करने पर 2 फीसदी कैशबैक मिलता था. हालांकि 15 मार्च 2022 से ऐस क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
कार्ड के खास फीचर्स
– इस कार्ड के जरिए गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (ब्रॉडबैंड, एलपीजी, बिजली, गैस और पानी) करने पर अनलिमिटेड 5 फीसदी कैशबैक मिलता है.
– स्विगी, जोमैटो और ओला पर पेमेंट करने अनलिमिटेड 4 फीसदी का कैशबैक कमा सकते हैं.
– अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन पर अनलिमिटेड 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं.
– फ्यूल, ईएमआई, ई-वॉलेट लोड आदि पर कोई कैशबैक नहीं मिलता है.
– पेट्रोल पंपों पर 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज माफ. (एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 500 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ)
– इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस कर सकते हैं.
– यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है. बता दें कि कॉन्टैक्टलेस कार्ड से बिना पिन डाले 5 हजार रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं.
कैशबैक को रिडीम करने की जरूरत नहीं
एक्सिस बैंक के ऐस क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कैशबैक पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है. मतलब आप एक बिलिंग साइकिल में अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट हासिल कर सकते हैं. वर्तमान बिलिंग साइकिल में अर्न किया गया कैशबैक अगले बिलिंग डेट से 3 दिन पहले क्रेडिट कार्ड के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है.
ACE Credit Card के चार्जेज
– इस कार्ड की ज्वाइनिंग फी 499 रुपये है.
– इस कार्ड की एनुअल फी 499 रुपये है. हालांकि एक साल में 2 लाख रुपये स्पेंड करने पर एनुअल फी रिवर्स कर दी जाएगी.