Home राष्ट्रीय RRB NTPC LEVEL 1 EXAM: रेलवे ने RRB परीक्षा प्रदर्शन को लेकर...

RRB NTPC LEVEL 1 EXAM: रेलवे ने RRB परीक्षा प्रदर्शन को लेकर 2 लाख अभ्यर्थियों से किया संपर्क

32
0

रेलवे ने एनटीपीसी और ‘लेवल-1’ की परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं के विरोध में प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे अभ्यर्थियों से संपर्क साधना शुरू किया है और बृहस्पतिवार को उसने करीब दो लाख विद्यार्थियों से संपर्क किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. रेलवे बोर्ड की 2021 की गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी परीक्षा के विरूद्ध बिहार एवं उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन किया गया था.

रेलवे को प्रदर्शन के चलते परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी और उसने शिकायतों पर गौर करने के लिए एक समिति बनायी. बृहस्पतिवार को रेलवे ने कहा कि उसे वेब कार्यक्रमों इरोम्स डॉट कॉम/ आउटरीच पर 1,40,440 शिकायतें मिली हैं जबकि ई-मेल से 46,980 शिकायतें मिली हैं.

उसने कहा कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अलग अलग मंडलों में करीब 9,861 शिविर लगाये गये जिनमें व्यक्तिगत संवाद/ ईमेल एवं प्रतिवेदन प्राप्त कये गये. सोलह फरवरी तक आपत्तियां दर्ज करायी जा सकती हैं. समिति इन शिकायतों की पड़ताल करने के बाद चार मार्च को अपनी सिफारिशें सौंपेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here