कोरोना संक्रमण की दर में कमी होने की वजह से दुर्ग कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है. जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक सभी स्कूलों को परीक्षा के लिए खोलने का आदेश दे दिए हैं. हालांकि ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी और केवल ऑफलाइन परीक्षा ही ली जाएंगी. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दुर्ग जिला प्रशासन ने पिछले आदेश में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था.
केवल परीक्षा होगी ऑफलाइन
दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने स्कूल के संबंध में नया आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि नर्सरी से लेकर 12वीं तक की होने वाली परीक्षा है. परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी. इसके अलावा बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज लगातार जारी रहेंगे.
कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से करना होगा पालन
सभी स्कूलों को यह ध्यान रखना होगा कि कोरोना के जितने भी गाइडलाइन हैं उसका पूरा पालन करना पड़ेगा. सारे बच्चे मास्क पहनकर स्कूल आएंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. साथ ही हाथ को बार-बार सैनेटाइज करते रहेंगे. सभी स्कूलों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के भी निर्देश जारी किए हैं.
कलेक्टर जारी किया आदेश
दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने अपने आदेश में कहा है कि नर्सरी से बारहवीं तक के संचालित सभी स्कूलों को परीक्षा लेने के लिए ऑफ़लाइन स्कूल खोलने की अनुमति दी जाती है. साथ ही ऑनलाइन क्लासेज भी ली जाएंगी. इसके अलावा सभी स्कूलों को कोविड-19 का नियमों का पालन करने के साथ-साथ जिले के सभी स्कूलों को ऑफ़लाइन परीक्षा लेने की अनुमति दी जाती है.