Home राष्ट्रीय ब्लूव्हेल गेम पर रोक लगाने के सरकार के निर्देश।

ब्लूव्हेल गेम पर रोक लगाने के सरकार के निर्देश।

279
0

नई दिल्ली, ब्लूव्हेल गेम पर रोक लगाने के सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करने प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इस गेम को लेकर सरकार को कई तरह की शिकायतें मिली थी, जिसके बाद इस पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है, उन्होंने कहा कि इस गेम का संचालन करने वाली कंपनियों और प्लेटफार्म को इसे बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, उन्होंने कहा कि भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी इको-सिस्टम में इस तरह के गेम की परिकल्पना को स्वीकार नहीं किया गया है, संबंधित प्लेटफार्म को सरकार के निर्देशों का पालन करना होगा और इनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि इस गेम को खेलने वाले बच्चों के आत्महत्या करने के संबंध में देश भर से कई मामले सामने आए थे, इसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी को यह ध्यान देना होगा कि खतरनाक सायबर गेम और वह सामग्री जो बाल मन को प्रभावित करे , उनपर विशेष ध्यान रखा जावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here