भोपाल, 15 अगस्त, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन भोपाल मुख्यमंत्री निवास में संपन्न हुआ, भगवान श्रीकृष्ण के भजनों से पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया था, भजन मंडली का साथ मुख्यमंत्री ने मंच पर आकर दिया, मुख्यमंत्री निवास में श्री मनीष सोनी, हेमंत सोनी और उनके दल ने सांवरी सूरत पर दिल दिवाना हो गया, जमना किनारे मेरा गांव कन्हैया आजइयो आदि भजनों से भक्ति की ऐसी धारा प्रवाहित की, जिससे सारा वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक बन गया। जन्माष्टमी उत्सव में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान भी शामिल हुये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान श्री कृष्ण के श्री चरणों में नमन करते हुये देश-प्रदेश को विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ाने की प्रार्थना की। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण से सबके कल्याण की और प्रदेश सहित देश में सुख समृद्धि की स्थापना की प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सभी धर्मों के विशिष्ट त्यौहारों और अवसरों पर मुख्यमंत्री निवास में उत्सवों के आयोजन की परंपरा स्थापित की है, इसे गरिमा के साथ आगे बढ़ाते जा रहे हैं। इसी श्रंखला मे आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार पूरी पारंपरिक गरिमा एवं अनुष्ठान से मनाया गया। बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उत्सव में विधिवत कृष्ण जन्म, मटकी फोड़ आदि के कार्यक्रम उल्लासमय गरिमा के साथ मनाये गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह, सभी धर्मो के धर्मगुरू, मंत्रिपरिषद के सदस्य, निगम मंडलों के अध्यक्ष, सांसद, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, अधिकारी – कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।