Home छत्तीसगढ़ 5000 मीटर की मैराथन में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि और नागरिक उत्साह...

5000 मीटर की मैराथन में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि और नागरिक उत्साह और जोश के साथ शामिल।

370
0

रायपुर, 14 अगस्त 2017, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के मेरिन ड्राईव (तेलीबांधा) पर हरी झण्डी दिखा कर 5000 मीटर की मैराथन दौड़ को रवाना किया, इस मैराथन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, युवा, बुजुर्ग, जनप्रतिनिधि और नागरिक उत्साह और जोश के साथ शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ रहा है, जनता के सहयोग और आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ ने विकास और प्रदेश के नव-निर्माण की पांच हजार दिनों की गौरवशाली यात्रा पूरी कर कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता पायी है। यह मैराथन दौड़ प्रतीक है, युवा होते छत्तीसगढ़ का जो विकास की नयी ऊंचाईयों को छूने के लिए तैयार है। उन्होंने कल 15 अगस्त को देश की आजादी की 70 वीं वर्षगांठ पर जनता को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन मूंदड़ा और छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री कमलचंद भंजदेव इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। मैराथन दौड़ शास्त्री चौक, जेल रोड और केनाल रोड होते हुए तेलीबांधा मेरिन ड्राईव पर समाप्त हुई। जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव और संचालक जनसंपर्क श्री राजेश सुकुमार टोप्पो ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव श्री मुकेश बंसल, रायपुर जिले के कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी, भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य श्री विक्रम सिसोदिया, पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निलेश क्षीरसागर और नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री रजत बंसल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here