Home राष्ट्रीय इस शहर की सड़कों पर दौड़ेगी डबल डेकर AC इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों...

इस शहर की सड़कों पर दौड़ेगी डबल डेकर AC इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को होगा फायदा

26
0

बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (Brihanmumbai Electricity Supply and Transport -BEST) मुंबई के लिए 900 इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसें खरीदने की तैयारी की है. महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने यह जानकारी दी है. ठाकरे ने कहा कि वो बेस्ट की डबल डेकर बसों को फिर से चलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो सीएम उद्धव ठाकरे व्यक्तिगत रूप से मुंबई की डबल डेकर बसों को फिर से चलाना चाहते हैं.

आदित्य ठाकरे ने कहा कि सरकार का टारगेट शहर में 10,000 इलेक्ट्रिक बसें लाने का है. हम सबसे ज्यादा डबल डेकर बसें लाना चाहते हैं. बेस्ट कमिटी ने 900 AC इलेक्ट्रिक डबल डेकर बसों का 12 साल का कॉन्ट्रेक्ट पास कर दिया है. शहर के अन्य नगरपालिकाओं से अनुरोध किया है कि अगर वो इलेक्ट्रिक बसों को खरीद रहे हैं तो अपने बेड़े में डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसों को भी शामिल किया जाए. इससे व्यस्त रूटों पर नगरपालिकाओं की क्षमता बढ़ेगी.

992 करोड़ रुपए मंजूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत करीब 3600 करोड़ रुपए होगी. राज्य सरकार ने फिलहाल इसके लिए 992 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए हैं. ये फंड महाराष्ट्र क्लीन एयर प्रोजेक्ट के तहत जारी किए गए हैं. बेस्ट के जनरल मैनेजर लोकेये भी पढ़ें-श चंद्रा ने कहा कि पहले बैच में 225 डबल डेकर बसें इस साल आ सकती हैं. जबकि दूसरे बैच में 225 बसें अगले साल मार्च तक आने की ही उम्मीद है. इसके अलावा बची हुई 450 बसें 2023 में जून तक डिलिवर होंगी.

यात्रियों को होगा फायदा
इस समय मुंबई में 48 नियमित डबल डेकर बसें हैं. चंद्रा ने कहा कि जो 900 नई AC इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं वो पर्यावरण के अनुकूल होंगी. ये बसें एक दशक से अधिक समय तक सड़कों पर रहेंगी. इससे न सिर्फ हमारे बेड़े में इजाफा होगा, बल्कि हमारी सवारियों में भी सुधार करेगा और व्यस्त समय के दौरान ऑफिस जाने वालों की भीड़ में कमी आएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here