Home शिक्षा WB JECA 2022 Registration: शुरू हुई WB JECA 2022 के लिए आवेदन...

WB JECA 2022 Registration: शुरू हुई WB JECA 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया, इस Direct Link से करें अप्लाई

18
0

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEEB) ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन के लिए पश्चिम बंगाल संयुक्त परीक्षा के लिए WB JECA 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया (WB JECA 2022 Registration) शुरू हो गई है. उम्मीदवार जो इस परीक्षा (WB JECA 2022 Registration) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा (WB JECA 2022 Registration) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी, 2022 (शाम 6:00 बजे) तक है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://admissions.nic.in/WBJEEB/Applicant पर क्लिक करके भी आवेदन (WB JECA 2022 Registration) कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी इस परीक्षा (WB JECA 2022 Registration) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. WB JECA परीक्षा 2022 15 मई, 2022 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा (WB JECA 2022 Registration) ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित की जाएगी और कुल 120 अंकों की होगी. WB JECA परीक्षा पैटर्न 2022 के अनुसार, प्रश्न पत्र को दो श्रेणियों में विभाजित किया जाएगा. श्रेणी 1 में प्रत्येक 1 अंक के 80 प्रश्न होंगे और श्रेणी 2 में प्रत्येक 2 अंक के 20 प्रश्न होंगे.

WB JECA 2022 Registration ऐसे करें आवेदन

WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा.
लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
WB JECA 2022 आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा.
विवरण भरें और स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें.
आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here