नई-दिल्ली, गोरखपुर के अस्प्ताल में बच्चों की मौत के मामले में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है, मीडिया से प्राप्त ख़बरों में चीफ जस्टिस ने इस आशय से कहा है कि हमने टीवी पर देखा है कि खुद मुख्यमंत्री मामले में निगरानी रखे हुए हैं, और केंद्र सरकार के मंत्री भी अस्पताल गए हैं, कोर्ट ने कहा कि ये एक राज्य, एक अस्पताल और एक जिले की घटना है, इसलिए याचिकाकर्ता इस मामले में हाईकोर्ट जा सकते हैं। महिला वकील राजश्री रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में संज्ञान लेने की गुहार लगाई थी, इससे पहले गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दो दिनों में बच्चों की मौत के बाद हालात का जायजा लेने गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा करते हुए कहा कि बच्चों की मौत के मामले की गहन जांच कराई जाएगी, सी.एम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार हमारी हर संभव मदद कर रही है, उन्हों ने कहा कि इस हादसे की जांच के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है, रिपोर्ट के आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्तं कार्रवाई की जाएगी, दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी, जो मिसाल बनेगी।