रायपुर, 14 अगस्त 2017, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार के 5000 दिन पूर्ण होने की पूर्व बेला में रविवार 13 अगस्त से राजधानी रायपुर में प्रदेश की प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों और वन प्रबंधन समितियों का महा-सम्मेलन ’वन मड़ई 2017’ का आयोजन किया गया है। राज्य में सात 887 वन प्रबंधन समितियां और 901 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियां कार्यरत हैं, स्थानीय शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के मैदान में आयोजित इस मड़ई में हजारों प्रतिनिधि आयोजन में शामिल होने राजधानी आएंगे। महासम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. सिंह मुख्य अतिथि थे । अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल द्वारा की गई । अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि बोर्ड श्री रामप्रताप सिंह, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ श्री भरत साय, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम श्री श्रीनिवास मद्दी, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वनौषधि बोर्ड डॉ. जे.पी. शर्मा और उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज श्री टीकम टांडिया, विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए । महासम्मेलन ’वन मड़ई 2017’ छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ और प्रदेश सरकार के वन विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है।