गोरखपुर में ३० बच्चों की मौत आक्सीजन पूर्ति में रूकावट आने के कारण हुई, बताया जा रहा है कि ये आक्सीजन सप्लाई करने वाली फर्म के ६९ लाख के भुगतान न हो पाने के कारण हुई.
अब सवाल उनसे जो भुगतान पर बैठे रहे और उनसे भी जिन्होंने इसे महज एक व्यवसाय समझ कर बही खाते में जिंदगी नीलाम कर दी ? सभी दोषियों पर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होकर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिये ताकि भविष्य में ऐसे हादसे की पुनावृत्ति न हो।
जीवन से जुडी आकस्मिक इकाई को सरकार कुशल हाथो में दे. श्रद्धांजलि सहित न्यूज हिंदुस्तान परिवार