Home राष्ट्रीय फुल ड्रेस रिहर्सल परेड और गणतंत्र दिवस के दिन कर रहे हैं...

फुल ड्रेस रिहर्सल परेड और गणतंत्र दिवस के दिन कर रहे हैं रेल यात्रा तो यहां जान लें अपने ट्रेन का अपडेट

16
0

अगर आप गणतंत्र दिवस ( Independence Day) परेड वाले दिन या फिर फुल ड्रेस रिहर्सल परेड ( Full Dress Rehersal Parade) के आयोजन वाले दिन रेल यात्रा ( Rail Journey) करने की सोच रहे हैं तो ये खबर जानना आपके जरिए बेहद जरुरी है. आपको बता दें भारतीय रेल ( Indian Railways) ने 23 जनवरी 2022 को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दिन और 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस परेड के दिन कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन करने का फैसला किया है. दोनों ही दिन कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा तो कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा.

23.01.2022 को गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिर्हसल परेड के दिन और 26.01.2022 को गणतंत्र दिवस परेड के आयोजन के दिन इन रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग के जरिए चलाया जाएगा. जिन रेलगाड़ियों के रुट में बदलाव किया है उनके नाम और नंबर हैं.-

रेलगाड़ी संख्‍या 04444 नई दिल्ली – गाजियाबाद मेल एक्‍सप्रेस स्‍पेशल और 14315 बरेली-नई दिल्‍ली इंटरसिटी एक्‍सप्रेस को 23 जनवरी 2022 को और 26 जनवरी 2022 को वाया नई दिल्‍ली-दिल्‍ली जंक्शन-दिल्‍ली शाहदरा-साहिबाबाद होकर चलाया जाएगा.

23.01.2022 को गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिर्हसल परेड के दिन और 26.01.2022 को गणतंत्र दिवस परेड आयोजन के दिन जिन कुल 16 ट्रेनों को मार्ग में रोक कर चलाया जाएगा उनके नाम और नंबर इस इस प्रकार हैं –

12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ
20506 नई दिल्‍ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्‍सप्रेस
20504 नई दिल्‍ली-डिब्रूगढ़ टाउन राजधानी एक्‍सप्रेस
11078 जम्‍मूतवी पूणे झेलम एक्‍सप्रेस
15128 नई दिल्‍ली-बनारस काशी विश्‍वनाथ एक्‍सप्रेस
12423 डिब्रूगढ़ टाउन-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस
12313 सियालदाह-नई दिल्‍ली राजधानी
12056 देहरादून-नई दिल्‍ली जन शताब्‍दी
12877 रांची-नई दिल्‍ली गरीब रथ
20839 रांची-नई दिल्‍ली राजधानी स्‍पेशल
12033 कानपुर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी
12581 बनारस-नई दिल्‍ली सुपर फास्‍ट
12523 न्‍यूजलपाईूगुड़ी-नई दिल्‍ली सुपर फास्‍ट
12925 मुम्‍बई-अमृतसर एक्‍सप्रेस
12715 नांदेड़-अमृतसर सचखंड
22125 नागपुर-अमृतसर एक्‍सप्रेस
रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों को रोक कर चलाया जाएगा और यदि आवश्‍यकता महसूस की गई तो परेड आयोजन के दौरान इन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन भी किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here