उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने प्लेटिना फिक्स्ड डिपॉजिट (Platina Fixed Deposit) प्लान लॉन्च किया है, जो नियमित सावधि जमा दरों (Fixed Deposit) से ज्यादा ब्याज दर देता है. इस स्कीम में 15 बेस पॉइन्ट्स का ज्यादा ब्याज मिलता है.
990 दिनों के लिए सामान्य FD आम नागरिकों के लिए 6.9% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65% ब्याज देती है, लेकिन प्लेटिना FD पर इन ब्याज दरों से 15 बीपीएस अधिक की पेशकश की जा रही है.कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी आपको
हालांकि, इस स्कीम के साथ कुछ शर्तें भी हैं. एक शर्त ये है कि इसमें आपको न्यूनतम राशि ₹20 लाख से अधिक होनी चाहिए और अधिकतम राशि ₹2 करोड़ से कम. मतलब 20 लाख से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की जमा पर आपको ज्यादा रिटर्न मिलेगा.
प्लेटिना FD एक नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट है. मतलब इस योजना में आंशिक और समय से पहले पैसा निकाला नहीं जा सकता.
ब्याज कब चाहिए? इस पर फैसला आपको करना है. बैंक की तरफ से एक महीने के अंतराल पर, तीन महीने के अंतराल पर या फिर पूरा पैसा मैच्योरिटी पर लेने के विकल्प दिए गए हैं. डिपॉजिट का टेन्योर एक साल से लेकर 5 साल तक का हो सकता है.
ग्राहकों के लिए बेहतरीन
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीओओ कैरल फर्टाडो (Carol Furtado) ने कहा, “उज्जीवन हमेशा एक ऐसा बैंक रहा है जो ग्राहकों के हितों को सबसे आगे रखता है. हमारी नई योजना, प्लेटिना फिक्स्ड डिपॉजिट, हमारे ग्राहकों को निवेश पर एक बेहतर रिटर्न प्रदान करेगी. दीर्घावधि में निवेश करने का लक्ष्य रखने वाले ग्राहकों के लिए यह बेहतरीन है. इससे हमारा बैंक इस सेगमेंट में सबसे आकर्षक और प्रतिस्पर्धी बनता है.”