Home राष्ट्रीय महंगा हो सकता है हवाई सफर, जनवरी में दूसरी बार बढ़े ATF...

महंगा हो सकता है हवाई सफर, जनवरी में दूसरी बार बढ़े ATF के दाम

28
0

हवाई जहाज से सफर करना अब महंगा हो सकता है. दरअसल, विमान ईंधन यानी एटीएफ (Aviation Turbine Fuel) 4.2 फीसदी महंगा हो गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच इस महीने में दूसरी बार एटीएफ के दाम बढ़ाए गए हैं.

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों की नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में एटीएफ की कीमतें 3,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर या 4.25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 79,294.91 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई हैं.

जनवरी महीने में ATF कीमतों में दूसरी बढ़ोतरी
जनवरी 2022 में यह एटीएफ कीमतों में दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले एक जनवरी को विमान ईंधन के दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.75 फीसदी बढ़ाए गए थे और यह 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया था. वहीं दिसंबर में एटीएफ कीमतों में दो बार कटौती की गई थी.

नवंबर के मध्य में जेट ईंधन 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर की ऊंचाई पर पहुंच गया था. एक और 15 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में कुल मिलाकर 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 फीसदी की कटौती की गई थी

हर महीने 2 बार होता है जेट ईंधन की कीमतों में संशोधन
जेट ईंधन की कीमतों में हर महीने की एक और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है. वहीं पेट्रोल और डीजल कीमतों में प्रतिदिन संशोधन होता है लेकिन वाहन ईंधन कीमतों में चार नवंबर, 2021 से बदलाव नहीं हुआ है. उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाया था.

हालांकि, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट कच्चे तेल के दाम में काफी उतार-चढ़ाव रहा है. ब्रेंट कच्चा तेल 5 नवंबर, 2021 को 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर था. एक दिसंबर को यह घटकर 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. उसके बाद से इसके दाम बढ़ रहे हैं और यह 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here