Home राष्ट्रीय गुजरात में अहमद पटेल की राज्यसभा सीट मुश्किल में।

गुजरात में अहमद पटेल की राज्यसभा सीट मुश्किल में।

197
0

गुजरात, 08 अगस्त, गुजरात की 3 राज्यसभा सीटों के लिए आज मतदान चल रहा है। यह 3 सीटों में 2 पर भा.ज.पा का कब्ज़ा और 1 सीट पर प्रश्नचिन्ह बना हुआ है, कांग्रेस के यदि 44 विधायकों ने अपने वोट पार्टी को दिए होंगे, तो ही अहमद पटेल की सीट पर कुछ उम्मीद होगी, अहमद पटेल को 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत है, क्योंकि कांग्रेस के छह विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। उधर कांग्रेस से बागी हुए शंकर सिंह बाघेला ने कहा है कि उन्होंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है, मतदान के बाद उन्होंने कहा, चुनाव हार रही कांग्रेस को वोट देने का कोई मतलब नहीं है। यह कयास लगाया जा रहा है कि राज्य सभा चुनावो में अहमद पटेल की जीत मुश्किल है। उम्मीद लगाई जा रही है कि बलवन्त सिंह राजपूत 1 से लेकर 3 वोट से जीतने होगी। भाजपा के 122 विधायक को देखते हुए अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत लगभग तय लग रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here