Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को दिव्यांग बालिकाओं ने पांच हजार दिनों की...

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को दिव्यांग बालिकाओं ने पांच हजार दिनों की राखी बाँधी।

245
0
????????????????????????????????????

रायपुर, रक्षाबंधन के अवसर पर हर साल बड़ी संख्या में बहने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को उनके निवास पहुंचकर राखी बांधती हैं, लेकिन इस बार धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम डांडेसरा की दिव्यांग बालिकाओं के लिए राखी का यह त्योहार बहुत खास रहा। एजुकेट फाउंडेशन द्वारा संचालित दिव्यांग आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र की दिव्यांग बालिकाओं ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्री के रूप में पांच हजार दिन पूरा करने पर पांच हजार दिन के प्रतीक स्वरूप राखियां बनाकर लाई थीं। इन बालिकाओं ने जब मुख्यमंत्री को यह राखी बांधी तो उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि आप सभी को मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा। मुख्यमंत्री ने इन दिव्यांग बालिकाओं को शगुन के रूप में 11 सौ रूपये दिए, उन्होंने पांच हजार दिनों की राखी ग्रीटिंग भी इन बालिकाओं को दी। दिव्यांग रंजनी जोशी ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह जुडो और स्विमिंग में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीत चुकी है। सेवती ध्रुव जुड़ो में सिल्वर मेडल, शकुंतला साहू और मालती साहू ने राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ो में कांस्य पदक जीता है। मुख्यमंत्री ने इन दिव्यांग बालिकाओं उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और उन्हें शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री को राखी बांधने के बाद रंजनी जोशी ने बताया कि हमने इस बार मुख्यमंत्री को राखी बांधने की इच्छा जाहिर की तब हमारे हॉस्टल अधीक्षक ने हमें मुख्यमंत्री निवास लेकर आई, हम सभी दिव्यांग बहने पहली बार मुख्यमंत्री निवास आई हैं, मुख्यमंत्री का आशीर्वाद पाकर हम सभी खुश हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here