Home अंतरराष्ट्रीय सिंधु जल संधि पर भारत-पाक का अब तक कोई फैसला नहीं: विश्व...

सिंधु जल संधि पर भारत-पाक का अब तक कोई फैसला नहीं: विश्व बैंक

332
0

वाशिंगटन, विश्व के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच किशनगंगा और रातले हाइड्रो-इलेक्ट्रिक बिजली संयंत्रों को लेकर चर्चाएं जारी हैं, इस पर अब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। यह बात विश्व बैंक ने भारत और पाकिस्तान द्वारा इस मुद्दे पर दो दिवसीय बैठक पूरी किए जाने के एक दिन बाद कही है, इस सप्ताह की शुरूआत में बैठकें सदभावना एवं सहयोग की भावना से आयोजित की गई थीं, इससे जुड़े पक्ष पर दोनों देश वाशिंगटन डी.सी में सितंबर में एक बार फिर मिलने और चर्चा करने के लिए सहमत हो गए हैं, विश्व बैंक ने सिंधु जल संधि से जुड़ी बैठकों के नतीजों को लेकर कुछ मीडिया संस्थानों से आने वाली खबरों को गलत बताया है, ज्यादा स्पष्टीकरण दिए बिना मीडिया में जारी बयान में कहा गया कि विश्व बैंक यह स्पष्ट करना चाहेगा कि किशनगंगा और रातले हाइड्रो-इलेक्ट्रिक बिजली संयंत्रों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चर्चाएं चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here