बैंक और वित्तीय संस्थाओं ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा शुरू कर दी हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रेपो दर या रिवर्स रेपो दर में वृद्धि के लिए आरबीआई की प्रतीक्षा किए बिना 10 बीपीएस की वृद्धि की है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने भी सावधि जमा दरों (fixed deposit rates) में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
एचडीएफसी बैंक ने सावधि जमा (fixed deposit increased rate) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. FD पर ब्याज़ की बढ़ी हुई दरें 1 दिसंबर 2021 से लागू हैं. HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरों में 10 बेसिस पॉइंट (bps) तक की बढ़ोतरी की है.
एचडीएफसी बैंक
नई ब्याज दरों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank FD rate) 7 दिन से 29 दिन के बीच जमा पर 2.50 फीसदी और 30-90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 3 फीसदी ब्याज दर का ऐलान किया है. 91 दिन से 6 महीने तक की एफडी पर 3.5 परसेंट और 6 महीने एक साल के लिए 4.4 फीसदी की दर से ब्याज देने की बात कही है. एक साल में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.9 परसेंट ब्याज दे रहा है. एचडीएफसी बैंक ने एक साल और दो साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दरों में 10 आधार अंकों (बीपीएस) की बढ़ोतरी की है. इन जमाओं पर अब 5 प्रतिशत ब्याज दर (interest rate) मिलेगी.
2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. बैंक ने 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है. इन जमाओं पर 5.35 प्रतिशत, 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की मैच्योरिटी पर 5.50 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank)
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सामान्य नागरिक के लिए 19 महीने एक दिन से 24 महीने के लिए जमा के लिए 6.6 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश की है. 12 महीने के कार्यकाल के लिए ब्याज दर को बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया गया है. इन समय के लिए पिछली दरें 6 फीसदी थीं. नई दरें 9 दिसंबर 2021 से लागू हैं.